Mere Ghar Ram Aaye Hain Lyrics — Jubin Nautiyal
चारो धाम आए है
बजाओ ढोल स्वागत मे
मेरे घर राम आए है
कथा सबरी के जैसे
जुड़ गयी मेरी कहानी से
ना रोको आज धोने दो
चरण आंखो के पानी से
बहुत खुश है मेरे आंसू
के प्रभु के काम आए है
बजाओ ढोल स्वागत मे
मेरे घर राम आए है
तुम को पा के क्या पाया है
सृष्टि के कण कण से पूछो
तुमको खोने का दुख: क्या है
कौशल्या के मन से पूछो
द्वार मेरे ये अभागे
आज इनके बाद जागे
बडी लम्बी इंतजारी हुई
रधु पतवारी तब आई है सवारी
संदेशे आज खुशियों के
हमारे नाम आए है
बजाओ ढोल स्वागत मे
मेरे घर राम आए है
दर्शन पाके हे अवतारी
धन्य हुए है नैन पुजारी
जीवन नैया तुम ने टारी
मंगल भवन अमंगल हारी
मंगल भवन अमंगल हारी
निर्धन का तुम धन हो राघव
तुम ही रामायण हो राघव
सब दुख: हरना बिहारी
मंगल भवन अमंगल हारी
मंगल भवन अमंगल हारी
मंगल भवन अमंगल हारी
चरण की धूल ले लूं मै
मेरे भगवान आए है
बजाओ ढोल स्वागत मे
मेरे घर राम आए है
मेरी चौखट पे चल के आज
चारो धाम आए है
बजाओ ढोल स्वागत मे
मेरे घर राम आए है
0 Comments